अनिल-पंखुड़ी की शादी आज, पूर्व पत्नी कोर्ट पहुंची

कांग्रेसी नेत्री पंखुड़ी पाठक औरसपा नेता अनिल यादव के विवाह से पहले विवाद होगया है। शादी से एक दिन पहले अनिल यादव की पूर्व पत्नी ने तलाक को गलत ठहराते हुए हाईकोर्ट में अर्जी डाल दी हैसपा नेता अनिल यादव की पूर्व पत्नी के वकील वी.के पांडेय ने कहा कि इस मामले में उनकी ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाते हुए तलाक को गलत ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि तलाक की यह पूरी प्रक्रिया गलत है, जिसे बंधक बनाकरजबरन कराया गया है। सारेनोटिस भी आरोपी के घर पर ही आए हैं। महिला के घर पर कोई नोटिस नहीं गया। उन्होंने तलाक को निरस्त करने की मांग की है।


विवाद



  • कांग्रेसी नेत्री पंखुड़ी पाठक से विवाह से पहले मामला गर्म पर्व पत्नी ने पति से तलाक को गलत ठहराया


इसके अलावा इस मामले की शिकायत उन्होंने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पुलिस से भी की थी। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कर कार्रवाई की मांग की है और मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है। इसके अलावा राज्य महिला आयोग से भी मामले की शिकायत करते हुए 1 दिसंबर को होने जा रही शादी को रुकवाने की मांग की है।