अप्पू घर के निदेशकों को गिरफ्तार करने के आदेश

निवास गुरुग्राम के चर्चित अप्प घर के निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में अदालत ने निदेशकों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। गुरुग्राम कोर्ट में सीजेएम नरेंद्र सिंह ने अप्पू घर के निदेशक ज्ञान विजेश्वर, रोबिन विजेश्वर, मोनी विजेश्वर और राकेश बब्बर के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। राकेशबब्बर पूर्व भाजपा विधायक ओपी बब्बर के बेटे हैं। राकेश के भाई दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी हैं। अदालत ने पुलिस के गिरफ्तार नहीं कर पाने पर इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख डीसीपी वेस्ट कोखुदअदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अगर निदेशक देश से भाग गए तो यह काफी गंभीर मामला होगा। अप्पू घर के निवेशकों से धोखाधड़ी के इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशपर सेक्टर-29 थाने केस दर्ज हुआ था। गुरुग्राम पुलिस ने सितंबर, 2018 आईपीसी की धारा 420, 406 व 120 में मुकदमा दर्ज कर एसआईटी को इसकी जांच सौपी थी, लेकिन इन निदेशकों कभी गिरफ्तारी नहीं हुईगुरुग्राम सेशन अदालत से इन निदेशकों अग्रिम जमानत भी खारिज हो चुकी । अप्पू घर प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले करीब 2000 लोग अपनी रकम वापस पाने के लिए भटक रहे हैं।