इंस्पेक्टर को पीटने में सात पुलिसकर्मियों पर केस

साढ़े तीन घंटे तक थाने में बिठाए रखा


31 दिसंबर 2017 की रात सहारा मॉल घूमने आए कस्टम इंस्पेक्टर अमित राय को बिना बात पीटने वाले पुलिसकर्मियों परशिकंजा कस गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सेक्टर-29 थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। इन पुलिसकर्मियों पर एमजी रोड स्थित पुलिसचौकी में साढ़े तीन घंटे तक रायको अवैध तरीके से हिरासत में रखने का भी आरोप है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अब इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की जाएगी और 16 दिसंबर तक स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए। मॉल घूमने आए थे: कस्टम इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि 31 दिसंबर 2017 वह अपने अंकल बीएसएफ के संब-इंस्पेक्टर आलोक राय के साथ आए थे। सहारा मॉल में प्रवेश के दौरान पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा था। पहचान पत्र दिखाने के बाद रात करीब दस बजे जैसे ही अंदर प्रवेश किया, तभी बिना बात केहवलदारकपिल ने उनका कॉलर पकड़कर मॉल से बाहर लेकर आया। उन्होंने वित्त मंत्रालय में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर होने की बात भी कही लेकिन वह भला-बुरा कहने लगा। तभी पास पास खड़े अन्य पांच पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए।सभी नेलात-घूसे और लाठियां मारी। गंदी-गंदी गालियां दी गईं।



  • अमित राय ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। एमजी रोड की पुलिस चौकी में अवैध तरीके से रात साढ़े दस बजे से रात को दो बजे तक बैठाए रखा। जब पुलिसकर्मियों को पता चला कि वह दिल्ली-एयरपोर्ट पर कस्टम इंस्पेक्टर है। उसके बाद सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला सेक्टर-29 थाने में दर्ज किया। बाद में जमानत पर वापस आने के बाद के पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई पर कुछ नहीं हुआ। फिर कोर्ट में याचिका दी।


इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला : एएसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह, हवलदार कपिल, हवलदार कुलदीप, हवलदार सुनील, सिपाही पवन कुमार और सिपाही दुष्यंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।