“परदे पर हीरो को बड़ा दिखाने के लिए उसके सामने आने वाला विलेन उससे भी बड़ा होना चाहिए। जब तक हीरो अपने से बड़े विलेन को मारेगा नहीं, वह हीरो नहीं बन पाएगा।” इस फिल्म के लिए सलमान ने मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को बतौर विलेन साइन किया है। इसे रणदीप हुड्डा के लिए खतरे की घंटी मानता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान के सामने जिस हीरो ने भी बतौर विलेन बनकर हिंदी सिनेमा में करियर का नया कोण तलाशने की कोशिश की, उनमें से ज्यादातर का करियर हाशिये पर चला गया। यकीन नहीं होता है न, तो पढ़िए आगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (किक)
कभी हिंदी सिनेमा में इरफान खान की जगह भरने के लिए सबसे मुफीद अभिनेता माने गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हिंदी सिनेमा में करियर करीब करीब खत्म हो चुका है। और, इसकी शुरूआत मानी जा सकती है साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक से। सलमान की इस फिल्म में नवाज का किरदार शिव गजरा तो लोगों ने पसंद किया। लेकिन सलमान के आभामंडल के आगे नवाज के सितारों ने अपनी चमक खो दी। किक के बाद फिल्म बजरंगी भाईजान में भी वह नजर आए लेकिन कभी हिंदी सिनेमा के पसंदीदा अभिनेताओं में शुमार रहे नवाज की सोलो हीरो फिल्मों के कद्रदान खत्म हो चुके हैं।
कभी हिंदी सिनेमा में इरफान खान की जगह भरने के लिए सबसे मुफीद अभिनेता माने गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हिंदी सिनेमा में करियर करीब करीब खत्म हो चुका है। और, इसकी शुरूआत मानी जा सकती है साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक से। सलमान की इस फिल्म में नवाज का किरदार शिव गजरा तो लोगों ने पसंद किया। लेकिन सलमान के आभामंडल के आगे नवाज के सितारों ने अपनी चमक खो दी। किक के बाद फिल्म बजरंगी भाईजान में भी वह नजर आए लेकिन कभी हिंदी सिनेमा के पसंदीदा अभिनेताओं में शुमार रहे नवाज की सोलो हीरो फिल्मों के कद्रदान खत्म हो चुके हैं।
नील नितिन मुकेश (प्रेम रतन धन पायो)
नील नितिन मुकेश ने 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान को टक्कर दी थी। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद नील नजर तो कई फिल्मों में आए लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में कुछ खास करने में नाकामयाब साबित हुई। सलमान की फिल्म के बाद वह 'वजीर' से लेकर 'साहो' जैसी मेगाबजट फिल्म का भी हिस्सा रहे लेकिन सलमान के आगे विलेन बनने के बाद उनकी चमक कहीं खो गई।
नील नितिन मुकेश ने 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान को टक्कर दी थी। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद नील नजर तो कई फिल्मों में आए लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में कुछ खास करने में नाकामयाब साबित हुई। सलमान की फिल्म के बाद वह 'वजीर' से लेकर 'साहो' जैसी मेगाबजट फिल्म का भी हिस्सा रहे लेकिन सलमान के आगे विलेन बनने के बाद उनकी चमक कहीं खो गई।
सोनू सूद (दबंग)
अभिनेता सोनू सूद सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में विलेन के किरदार में नजर आए। फिल्म में उन्होंने छेदी सिंह का रोल निभाया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और सलमान के चुलबुल पांडे के साथ ही सोनू का छेदी सिंह का रोल लोगों को खूब पसंद आया। लेकिन, सोनू का सूरज इसके बाद हिंदी सिनेमा में कभी दोपहर का आसमान देख नहीं पाया। 'आर राजकुमार' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों में उनके किरदार लोगों के जेहन में छाप नहीं छोड़ पाए। 'पलटन', कुंग फू योगा', 'गब्बर इज बैक', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'एंटरटेनमेंट' सरीखी फिल्मों में भी सोनू का करिश्मा पहले जैसा नजर नहीं आया।
अभिनेता सोनू सूद सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में विलेन के किरदार में नजर आए। फिल्म में उन्होंने छेदी सिंह का रोल निभाया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और सलमान के चुलबुल पांडे के साथ ही सोनू का छेदी सिंह का रोल लोगों को खूब पसंद आया। लेकिन, सोनू का सूरज इसके बाद हिंदी सिनेमा में कभी दोपहर का आसमान देख नहीं पाया। 'आर राजकुमार' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों में उनके किरदार लोगों के जेहन में छाप नहीं छोड़ पाए। 'पलटन', कुंग फू योगा', 'गब्बर इज बैक', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'एंटरटेनमेंट' सरीखी फिल्मों में भी सोनू का करिश्मा पहले जैसा नजर नहीं आया।
सज्जाद डेलैफ्रोज (टाइगर जिंदा है)
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान के सामने विलेन के किरदार के लिए सज्जाद डेलैफ्रोज को मौका दिया गया था। सज्जाद ने इस फिल्म से पहले 'फॉलो द मनी', 'जर्नी' और 'ए लेटर' जैसे टीवी सीरियल किए थे। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद वह मौजूदा समय में सिनेमा जगत में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान के सामने विलेन के किरदार के लिए सज्जाद डेलैफ्रोज को मौका दिया गया था। सज्जाद ने इस फिल्म से पहले 'फॉलो द मनी', 'जर्नी' और 'ए लेटर' जैसे टीवी सीरियल किए थे। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद वह मौजूदा समय में सिनेमा जगत में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
हारून काजी (जय हो)
सलमान खान के भाई सोहेल खान ने हारून को जिम में ही फिल्म 'जय हो' के विलेन के तौर पर कास्ट करने का मन बना लिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई मिली। लेकिन हारून उस फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा में किसी खास रोल में नजर नहीं आए।
सलमान खान के भाई सोहेल खान ने हारून को जिम में ही फिल्म 'जय हो' के विलेन के तौर पर कास्ट करने का मन बना लिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई मिली। लेकिन हारून उस फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा में किसी खास रोल में नजर नहीं आए।
किच्चा सुदीप (दबंग 3)
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म 'दबंग 3' में सलमान खान से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए। वैसे तो किच्चा हिंदी सिनेमा जगत से अधिक साउथ सिनेमा में अधिक सक्रिय रहे हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने के बाद अनकी अगली फिल्म को हिंदी सिनेमा के दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म 'दबंग 3' में सलमान खान से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए। वैसे तो किच्चा हिंदी सिनेमा जगत से अधिक साउथ सिनेमा में अधिक सक्रिय रहे हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने के बाद अनकी अगली फिल्म को हिंदी सिनेमा के दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
सौजन्य से : अमर उजाला