चीता गैंग का मास्टरमाइंड साथी के साथ गिरफ्तार

गन पॉइंट पर कार लूटकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चीता गैंग के मास्टरमाइंड को समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड की पहचान कराला निवासी सागर के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से पिस्टल, कई कारतूस और दिल्ली से लूटी गई कार भी बरामद की गई है। गैंग ने दिल्ली के अलावा नोएडा में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। सागर ने जेल से बाहर निकलकर हाल ही में यह गैंग बनाया था और इसे वह और मजबूत करने की कोशिश में लगा था।

डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 26 जनवरी को भी ऐसी वारदात हुई थी। चीता गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सागर की तलाश दिल्ली पुलिस के अलावा यूपी और हरियाणा पुलिस को भी थी। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर सागर और राहुल को अरेस्ट किया है। दोनों से पता चला की सागर 2017 में कराला में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। 2019 मार्च में वह बाहर आया और 3 महीने बाद नोएडा में लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार इसके साथियों में अजित मोटा, राहुल, पंकज और उज्ज्वल भी शामिल है। अजित मोटा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि उज्जवल को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।