नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर पार्टी के नेता चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व उस समय खत्म हो जाएगा जब कोई गांधी परिवार के बाहर का नेता पार्टी की बागड़ोर संभालेगा।
अनिल ने ट्वीट में कहा कि मौजूदा हालात में किसी गैर गांधी को अध्यक्ष बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। प्रियंका की तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से करते हुए अनिल ने कहा कि यूपी की राजनीति में उनकी सक्रियता लगातार बढ़ रही है। वह नेताओं से ऐसे मिल रही हैं जैसे इंदिरा मिला करती थीं। बता दें कि पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है।
अनिल शास्त्री ने प्रियंका को ऐसे वक्त पर पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है जब राहुल गांधी के दोबारा कमान संभालने की बात चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के सेनापति हैं और अब उन्हें नेतृत्व संभाल लेना चाहिए। इससे पहले शशि थरूर ने कहा था कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नहीं लौटते हैं तो पार्टी को आगे बढ़ने के लिए ‘सक्रिय और पूर्णकालिक नेतृत्व’ तलाशने की जरूरत है।