अलीगढ़। अब शहर होगा ड्रोन की गिरफ्त में। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की एक और उपलब्धि। ड्रोन से रहेगी शहर पर नज़र ।नगर आयुक्त ने कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की उपयोगिता और कार्यप्राणाली से पुलिस जवानों को कराया अवगत। कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में आये 3 हाईटैक ड्रोन कैमरा। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टेनिंग हुयी शुरू।स्मार्ट सिटी परियोजना ने पकड़ी रफ्तार शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये उठाया बड़ा कदमशहर का चम्पा-चम्पा गली-गली और चैराहें होगें ड्रोन के जरिये होगें कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर के रडार पर।शहरवासियों की सुरक्षा हुयी और मजबूत। आपराधियों की धरपकड़ और टैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ शहर के बारे में विस्तृत जानकारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर-नगर आयुक्त।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दिन प्रतिदिन अलीगढ़शहर में आधुनिकता की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। शनिवार को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम सेवाभवन स्थापित इटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर को 03 हाईटैक ड्रोन कैमरें भी मिल गये। इन ड्रोन कैमरों को चलाने, शहर की छोटी बड़ी जानकारी संग्रह करने के साथ-साथ ड्रोन की मदद से टैफिक को कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से ही मैनेज करने के लिये स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों को टेनिग दी गयी है।
पुलिस बल व नगर निगम टीम को टेअनिग देते हुये नगर आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ शहर का ब्रेन इटीग्रेटेडकंट्रोल एण्डकमाण्डसेंटर है और इससे जुड़ने वाली फाइबर केबिल नस है। इटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में जीआईएस मैपिंग पर एक-एक विभाग की सभी छोटी बड़ी जानकारी/सूचनायें होगी टेनिग के प्रथम चरण में ड्रोन की टेस्टिगसार्टिफिकेट, फिर उड़ाने के लिये तैयार होगें। नगर आयुक्त ने कहा कि ड्रोन की मदद से जहाँ एक ओर शहर होने वाली छोटी से छोटी गतिविधियों पर नज़र रखी जायेगी तो दूसरी ओर बेशकिमती लाइव डाटा शहर का तैयार किया जायेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में अलीगढ़ आधुनिकता से कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
टेनिग में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, कर अधीक्षक अजीत कुमार राय, प्रवर्तन अधिकारी कर्नल निशिथ सिंघल, अहसान रब, अवर अभियन्ता अमरीश वर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रवीण सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह, मनीष तिवारी, पुलिस बल योगेन्द्र सिंह, रवि कुमार, नितिन चौधरी, मनीष चौधरी, रोहित कुमार, शमीम खान, दीपक कुमार, आईटी एक्पर्ट अश्वनी आदि मौजूद थे।