विपक्ष के नेता होंगे बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने 17 फरवरी को बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय कराया था


रांची। एक हफ्ते पहले बीजेपी में शामिल हुए थे• भाषा, रांची : एक हफ्ते पहले बीजेपी का दामन थामने वाले झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को यहां मरांडी को झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। मरांडी विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। मरांडी ने 17 फरवरी को बीजेपी में अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का विलय कराया था।

केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव की मौजूदगी में मरांडी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन चुना गया। राव ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी विधायकों की बैठक हुई जिसमें ढुल्लू महतो को छोड़कर अन्य सभी 25 विधायक उपस्थित थे। बैठक में मरांडी को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके तुरंत बाद पार्टी ने विधानसभा सचिवालय को बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की सिफारिश वाला पत्र भी सौंप दिया। जल्दी ही झारखंड बीजेपी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।