घरों में पकड़ी बिजली चोरी, 88 कनेक्शन काटे

शामली। कैराना में विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान 88 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और लाखों का जुर्माना वसूला गया।



रविवार को चतुर्थ डिवीजन में तैनात एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति के नेतृत्व में गांव अलीपुर, मन्नामाजरा में विद्युत बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। एसडीओ ने बताया कि चेकिग अभियान के दौरान दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनमे तीन घरों में कटिया तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, जबकि सात घरों में विद्युत विच्छेदन के बावजूद बिजली इस्तेमाल होती पाई गई। 70 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 18 उपभोक्ताओं से एक लाख 30 हजार रूपये बकाया वसूला गया। टीम में अवर अभियंता जोखन चौहान एवं संविदाकर्मी मौजूद रहे। उधर, विद्युत विभाग की दूसरी टीम ने गांव मोहम्मदपुर राई में अभियान चलाते हुए 18 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही, एक लाख रूपये की वसूली की गई। टीम में कंवर चौधरी, सादिक, रामकुमार आदि मौजूद रहे।