जल की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

रुड़की: पेयजल की समस्या से त्रस्त उपभोक्ताओं ने बुधवार को जल संस्थान के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। गुस्साए लोगों ने सहायक अभियंता और अपर सहायक अभियंता का घेराव किया। इस दौरान पार्षदों और उपभोक्ताओं की विभागीय अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। पार्षद ने सहायक अभियंता को जबरदस्ती कुर्सी से उठाकर कक्ष के बाहर कर दिया। बाद में, सहायक अभियंता के आश्वासन के बाद ही उपभोक्ता शांत हुए।



पश्चिमी अंबर तालाब, पुरानी तहसील, सोत मोहल्ला, जाटव बस्ती, पड़ाव सहित कुछ अन्य मोहल्लों के लोग पार्षद चारू चंद, पार्षद नितिन त्यागी, पार्षद आशीष अग्रवाल और पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम परिसर स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे। उपभोक्ताओं ने बताया कि पड़ाव में दो में से एक ट्यूबवेल खराब पड़ा है। जिस वजह से पिछले करीब डेढ़ साल से पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। सुबह और शाम को एक-एक घंटे ही पानी आ रहा है। वहीं जो पानी आ रहा है वह भी गंदा होने की वजह से इस्तेमाल करने लायक नहीं है। जिस वजह से उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से घरों में लोग बीमार हो रहे हैं। गुस्साए लोगों ने सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल के कक्ष में जमकर हंगामा काटा। पार्षद चारू चंद ने सहायक अभियंता को जबरदस्ती उनकी कुर्सी से उठाकर बाहर कर दिया। वहीं कैश काउंटर में बैठे कर्मचारी को भी सीट से उठा दिया। उपभोक्ताओं ने कार्यालय के बाहर भी सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल और अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी का घेराव किया। प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र मौर्य, लोकेश, विवेक धीमान, हैप्पी, सोनू, मनमोहन शर्मा, युनीश, विशाल, फूलचंद, नवीन, मंजीत आदि शामिल रहे।