शामली: कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद लॉकडाउन के चलते डीएम-एसपी कैराना के भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी-हरियाणा बॉर्डर और बाजारों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने जनता से लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की।
बुधवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल कैराना कोतवाली पहुंचे। इसके बाद वह भ्रमण के दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे। यूपी-हरियाणा बॉर्डर को लॉकडाउन के चलते अधिकारियों के निर्देश पर पहले से ही सील किया हुआ है। डीएम-एसपी ने बॉर्डर पर पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। साथ ही बाइक से गुजरते इक्का-दुक्का लोगों से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को हर समय मुस्तैद रहने व आपातकाल स्थिति के अलावा किसी भी वाहन को नहीं गुजरने देने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी पानीपत-खटीमा राजमार्ग से होते हुए चौक बाजार, मेंडकी दरवाजा तथा बिसातियान तक पहुंचे। उन्हें रास्ते में कुछ लोग घूमते हुए मिले, तो उन्होंने गाड़ी रोक ली और लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की। डीएम-एसपी ने कहा कि जनता को सावधानी बरतने तथा सहयोग देने की आवश्यकता है।
बाजारों में मची आपाधापी
प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के चलते आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते सुबह तीन घंटे चौक बाजार, पुराना बाजार, ईदगाह रोड पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली। दुकानों पर सामान खरीदने के लिए लोगों में आपाधापी मची रही।
सुनसान पड़ी रही सड़कें, पुलिस अलर्ट
लॉकडाउन के चलते पानीपत-खटीमा राजमार्ग के अलावा सड़कें भी सुनसान नजर आई। इस दौरान पुलिस द्वारा कोतवाली गेट के सामने, कांधला तिराहे पर बैरियर भी लगाए गए, ताकि बेवजह सड़कों पर वाहन चालक न चल सके। वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर चलने वाले लोगों को सख्ती भी दिखाई। पुलिस ने कई बाइकों के चालान काटते हुए सख्त हिदायत भी दी।