मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस ने एक नई पहल की है। अब घरेलू हिसा से पीड़ित महिला की मदद के लिए डायल-112 त्वरित रेस्पांस देगी। 112 डायल करने पर पीआरवी पीड़िता के पास पहुंचेगी और उचित कानूनी मदद दिलाएगी। इसके लिए पीआरवी पर तैनात महिला पुलिस को विशेष तौर से प्रशिक्षित किया गया।
महिलाएं लगातार घरेलू हिसा का शिकार हो रही हैं। लोक-लाज व अन्य कारणों से महिलाएं उत्पीड़न सहती रहती हैं, लेकिन किसी से उसका जिक्र नहीं करती। थाना पुलिस तक जाना भी उनके लिए संभव नहीं हो पाता। अंतत: कोई इतनी बड़ी घटना हो जाती है, जिसका मलाल स्वजनों को अंत तक रहता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए डीजीपी के निर्देश पर अब डायल-112 घरेलू हिसा पीड़ित महिलाओं की सहायता को तैयार हुई है। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की तमाम पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस संबंध में हिदायत दी। इस मौके पर महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को महिला हिसा से जुड़े किसी भी मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देने तथा पीड़ित महिला की समस्या का निस्तारण कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिसा की शिकायत पर डायल-112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि बार-बार उत्पीड़न पर महिलाएं अपनी शिकायत 112 पर पंजीकृत भी करा सकेंगी। एसएसपी ने आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीआरवी स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक बीबी चौरसिया, सीओ सिटी हरीश भदौरिया शामिल रहे।