शामली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब तक जिले में विदेश यात्रा से कुल 19 लोग आए हैं। इनमें से 14 विदेश यात्रियों के 28 दिन पूरे हो चुके हैं और पांच की निगरानी की जा रही है। इनमें से एक महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और अन्य सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। रविवार को सीएचसी शामली में पत्रकारों से वार्ता में सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने यह जानकारी दी।
सीएमओ ने कहा कि 16 विदेश यात्रियों के शामली जिले में आने की सूचना केंद्र सरकार से मिली और तीन की जानकारी विभाग को अन्य स्त्रोतों से मिली है। जिले में कोरोना का कोई केस नहीं है और ऐसे में किसी को भी डरने की जरूरत है। दुबई से आई महिला के सैंपल की जांच रिपोर्ट संभवत: सोमवार शाम तक मिल जाएगी। इनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं और सभी को ट्रिपल लेयर मास्क दिए गए हैं। अन्य सावधानी बरतने के लिए भी विस्तार से बता दिया गया है। कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच के लिए 11 किट एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ से मिली हैं और इनमें से एक का इस्तेमाल हो गया है। बताया कि सभी होटल एवं रेस्तरां संचालकों को सूचना दे दी गई है कि विदेश से आने वाला कोई व्यक्ति आए तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।
11 निजी अस्पतालों में बनेगा कोरोनटाइन वार्ड
सीएमओ ने कहा कि जिले के 11 निजी अस्पतालों में भी कोरोनटाइन वार्ड बनेगा। इसके लिए अस्पताल संचालकों से बात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर दिखवाया जाएगा कि वार्ड बनाया है या नहीं। बुखार के मरीजों के लिए अलग व्यवस्था
सीएमओ ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी और सभी निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और नर्सिंग होम आदि में बुखार व खांसी, जुकाम के मरीजों को अलग देखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी वार्ता हो गई है। बता दें कि यही निर्देश शुक्रवार को सीएचसी शामली के लिए भी सीएमओ ने दिए थे, लेकिन अभी यहां भी व्यवस्था नहीं हुई है। सीएमओ का कहना है कि सोमवार से यह व्यवस्था हो जाएगी। पर्याप्त हैं मास्क
सीएमओ ने बताया कि विभाग के पास ट्रिपल लेयर मास्क 9180, एन-95 मास्क 255, पर्सनल प्रोटेक्शन किट 47 हैं। सैनिटाइजर और ब्लीचिग पाउडर भी पर्याप्त मात्रा में है।