मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला किदवईनगर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है। इस मोहल्ले से सटे दक्षिणी खालापार समेत कई वार्डो में सैनिटाइजेशन करने गईं पालिका अध्यक्ष को प्रशासन ने देर शाम आइसोलेट कर दिया है। उनके साथ छह अन्य स्वजनों को भी होम आइसोलेट किया गया है। यह लोग 26 अप्रैल तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कुछ दिन पूर्व मोहल्ला किदवईनगर से सटे मोहल्लों में अपनी टीम के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया था। इस दौरान यहां उनका स्वागत भी हुआ था और लोग बधाई देने पहुंचे थे। शनिवार देर शाम को किदवईनगर की फातिमा मस्जिद में ठहरे जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके चलते रविवार को प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने इस मोहल्ले में पिछले पांच दिन में हुई सभी गतिविधियों को देखते हुए उसका रिकॉर्ड खंगाला है, जिसमें पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के यहां आसपास क्षेत्र में सैनिटाइज करने के प्रमाण मिले हैं। इसके चलते प्रशासन ने देर शाम को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल उनके पति, पुत्र, पुत्रवधू समेत सात स्वजनों को होम आइसोलेट किया है। नई मंडी थाना प्रभारी ने उनके मीका बिहार स्थित आवास के बाहर बाकायदा इसका नोटिस भी चस्पा किया है। सभी लोग 12 से लेकर 26 अप्रैल तक होम आइसोलेशन में ही रहेंगे। इस इन सभी लोगों से कोई न तो मिल सकेगा और न ही इन्हें बाहर आने की अनुमति होगी।
रडार पर रखे पालिकाध्यक्ष के सहयोगी
प्रशासन ने पालिका अध्यक्ष के सैनिटाइजेशन करने के दौरान सहयोगी रहे सभी लोगों का ब्योरा बनाना शुरू कर दिया है। प्रशासन इन लोगों को भी जल्द ही होम आइसोलेट कर सकता है, क्योंकि सैनिटाइजेशन के दौरान पालिका अध्यक्ष का निजी फोटोग्राफर और स्टेनो के अलावा सभासद भी साथ थे।
थर्मल स्क्रीनिग में मिले सब स्वस्थ प्रशासन ने पालिकाध्यक्ष के मीका विहार स्थित आवास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर सभी स्वजनों की थर्मल स्कैनिग कराई है। थर्मल स्कैनिग में सभी लोग फिलहाल स्वस्थ मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों की निगरानी बरतेगा।
मुझे तथा मेरे परिवार को होम आइसोलेट किया गया है। अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करेंगे। मैं जनता से भी अपील करती हूं कि शारीरिक दूरी बनाने के साथ लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें, क्योंकि कोरोना वायरस से सावधानी ही एकमात्र बचाव है।
-अंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद।