साइबर क्रिमिनल बारकोड से खाता खाली कर रहे

सावधान! साइबर अपराधियों ने बैंक खाता खाली करने के लिए बारकोड को नया हथियार बनाया है। बारकोड स्कैन करते ही ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर हो जा रहे हैं। प्रयागराज में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें बारकोड से रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि सावधानी ही बचाव का एकमात्र विकल्प है।



सिविल लाइंस के अंशु साहू बारकोड के चक्कर में ही ठगी के शिकार हुए। साइबर शातिरों ने अंशु से संपर्क कर उनका पलंग खरीदने के लिए पेटीएम से पैसा देने का कहा। इसके लिए उन्होंने बारकोड भेजा । जैसे ही अंशु ने बारकोड पेटीएम के माध्यम से स्कैन किया उनके खाते से 5000 रुपये ट्रांसफर हो गए। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।


इसके अलावा दूसरी ठगी के मोबाइल एप के जरिए हो रही है। साइबर शातिर सत्यापन के नाम पर कॉल करके कोई न कोई मोबाइल एप डाउनलोड कराते हैं। फिर उसमें बैंक की जानकारी अपडेट करते ही ऑनलाइन रुपये निकल जाते हैं। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सत्यापन के नाम पर आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज पर ध्यान न दें। बैंक संबंधित कोई भी जानकारी शेयर करने से बचें। अगर किसी के साथ ठगी होती है तो तत्काल साइबर सेल को सूचना दें।